मध्य प्रदेश: एक और भाजपा नेता पर बेटी ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, जानें मामला
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के भोपाल में साक्षी मिश्रा जैसा मामला सामने आया है जहां भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व विधायक की बेटी ने अपने पिता पर एक राजनेता के बेटे से शादी के लिए उस पर दबाव डालने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
साक्षी की तरह उसने भी सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपनी बात कही है।
उसने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता से सुरक्षा की मांग भी की है।
जानकारी
16 अक्टूबर को सुरेंद्र नाथ सिंह ने दर्ज कराई थी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट
दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को भोपाल के कमला नगर थाने में अपनी बेटी भारती सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें भारती को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया था।
वीडियो
भारती ने वीडियो में कहा, मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ
इसके बाद भारती ने एक वीडियो जारी किया गया जिसमें उसने कहा कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है।
उसने कहा, "मैं अपने घर से अपनी मर्जी से आई हूं और ऐसा पहली बार नहीं है कि मैं अपने घर से आई हूं। 10-20 बार ऐसा हो चुका है। 10 साल से मेरे घरवाले मुझे परेशान कर रहे हैं... मेरा मौसी का बेटा सुशील मुझे 10 साल से परेशान कर रहा है और उसने मुझे मारा भी है।"
आरोप
भारती का आरोप, एक विधायक के बेटे से शादी कराना चाहता है परिवार
अपने परिवार पर आरोप लगाते हुए भारती ने वीडिया में कहा, "मेरा परिवार मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी शादी एक विधायक के बेटे से करना चाहता है। मुझे नशे के इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।"
भारती ने आगे कहा, "मैं किसी ईसाई, मुस्लिम या किसी अन्य जाति के व्यक्ति के साथ नहीं हूं। मैंने अपनी मर्जी से अपना घर छोड़ा है इसलिए इसे एक जाति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं शांति से रहना चाहती हूं।"
ट्विटर पोस्ट
भारती बोलीं, अपनी मर्जी से घर से आई
Former Bharatiya Janata Party (BJP) MLA from Bhopal Surendra Nath Singh, who was accused by his daughter for being tortured by her family to force her to marry a legislator's son, has refuted her claims saying she was suffering from depression. pic.twitter.com/iIKDcN4JSA
— Snehlata (@Snehlat04125923) October 20, 2019
बयान
वकील बोले, मुस्लिम व्यक्ति से शादी करना चाहती है भारती
अब भारती ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उसके खिलाफ दायर शिकायतों को खारिज करने और पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
उसके वकील अंकित सक्सेना ने बताया कि भारती पुणे के रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करना चाहती है, जबकि उसके पिता भारती पर उससे संबंध तोड़ने का दबाव डाल रहे हैं, ताकि एक राजनेता के बेटे से उसकी शादी कराई जा सके।
अंकित ने कहा कि इसी कारण भारती ने अपना घर छोड़ा है।
आरोप
अंकित का भारती के मौसेरे भाई और मामा पर प्रताड़ित करने आरोप
अंकित ने भारती के मौसी के लड़के और पुलिस विभाग में काम करने वाले उसके मामा पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
उसने बताया, "2018 में उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और राज्य महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन शिकायत के बाद पुलिसवाले उसे एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसे एक इंजेक्शन दिया गया। मामले को वहीं दबा दिया गया क्योंकि उसके पिता के पुलिस से अच्छे संबंध हैं।"
बयान
"भारती को नहीं दी गई किसी प्रकार की सुरक्षा"
अंकित ने आगे बताया, "भारती को किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई और वापस उसे उसके घर भेज दिया गया जहां उसे प्रताड़ित किया गया। बाद में उसने घर छोड़ दिया और पुणे में रहना शुरू कर दिया।"
प्रतिक्रिया
पिता बोले, डिप्रेशन में है भारती
अपने बेटी के आरोपों के जवाब में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने कहा है कि भारती डिप्रेशन का शिकार है और काफी समय से उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब वह घर छोड़कर गई है, इससे पहले भी वह ऐसा कई बार कर चुकी है।
इसे पीढ़ियों को गैप बताते हुए उन्होंने कहा, "बच्चे अपने तरह से जीना चाहते हैं, लेकिन हर मां-बाप सोचता है कि उसके बच्चे का भविष्य अच्छा बने।"
मिलता-जुलता मामला
साक्षी मिश्रा ने भी अपने पिता पर लगाए थे ऐसे ही आरोप
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया था।
यहां भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए अपने पिता से जान का खतरा बताया था।
साक्षी ने कहा था कि उसके अपने पिता की मर्जी के खिलाफ अजितेश कुमार नामक एक दलित से शादी की है और इसलिए उसके पिता उन्हें निशाना बनाने चाहते हैं।