दिल्ली: डेटिंग ऐप के जरिए युवक से एक लाख की ठगी, कैसे हो रही है धांधली?
दिल्ली में डेटिंग ऐप के जरिए ठगी का नया मामले सामने आया है। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक से 1.21 लाख रुपये की ठगी की गई। युवक टिंडर नामक ऐप पर युवती से मिला था, जिसने उसे कैफे में डेट पर बुलाया। तभी युवती किसी काम का बहाना कर वहां से चली गई और कैफे ने युवक 1.21 लाख रुपये का बिल थमा दिया। आइए जानते हैं ये गिरोह कैसे काम करता है।
कैसे युवक हुआ शिकार?
दरअसल, पीड़ित युवक की टिंडर पर वर्षा नामक युवती से मुलाकात हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद दोनों युवती के जन्मदिन मनाने पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर स्थित ब्लैक मिरर कैफे पहुंचे। दोनों ने यहां कुछ स्नैक्स, 2 केक और 4 गिलास फ्रूट वाइन मंगवाई। तभी युवती को फोन आया और वो घर पर इमरजेंसी बताकर चली गई। बाद में कैफे संचालक ने युवक को 1,21,917 रुपये का बिल थमा दिया।
युवक से जबरन लिए गए पैसे
जब पीड़ित ने इतने बड़े बिल का विरोध किया तो उसे धमकाया गया और पैसे देने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद युवक ने कैफे मालिक अक्षय पाहवा के खाते में राशि डाली और सीधे थाने पहुंच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाहवा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह ब्लैक मिरर कैफे अपने भाई वंश और दोस्त अंश ग्रोवर के साथ मिलकर चलाता है।
जांच में क्या सामने आया?
पाहवा ने बताया कि वर्षा का असली नाम अफसान परवीन है और वह आयशा या नूर के नाम से भी लोगों को ठगती रही है। इधर, पुलिस जांच में जुटी थी, उधर अफसान एक दूसरे कैफे में मुंबई के लड़के के साथ डेट पर थी। यहां से पुलिस ने अफसान को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि कैफे के टेबल मैनेजर आर्यन ने उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कर नौजवान को झांसे में फंसाया था।
ठगी के पैसे में सबका था हिस्सा
पुलिस ने बताया कि ब्लैक मिरर कैफे पीड़ितों से वसूले गए पैसे बराबर हिस्सों में बांटता था। 15 प्रतिशत लड़की को और 45 प्रतिशत टेबल और कैफे मैनेजर को दिए जाते थे। बाकी के 40 प्रतिशत कैफे के मालिक अपने पास रखते थे। पुलिस ने बताया कि टेबल मैनेजर डेटिंग ऐप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और पुरुषों को कैफे में लाकर जबरन ज्यादा पैसे वसूलते हैं। बदनामी के डर से ऐसे मामलों की शिकायत कम होती है।
दूसरे शहरों में भी सामने आए मामले
इस तरह के मामले बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों में भी सामने आए हैं। हर घटना में युवक को डेटिंग ऐप के जरिए फंसाकर कैफे में बुलाया गया। हाल ही में दिल्ली के एक पत्रकार के साथ भी इस तरह की घटना हुई थी। दिल्ली के जीटीबी नगर, मुखर्जी नगर, राजौरी गार्डन, साकेत, और महरौली में इस तरह के मामले सामने आए हैं। हैदराबाद पुलिस की जांच में सामने आया था कि ठगों ने कैफे में अलग मेन्यू बनवा रखा था।