तमिलनाडु पहुंचा 'गाजा' तूफान, आंधी और बारिश से कई जगहों पर नुकसान
समुद्री चक्रवाती तूफान 'गाजा' का कहर गुरुवार की देर रात तमिलनाडु के नागापट्टिनम पहुंचा। जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी शुरू हो गई। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार गाजा नागापट्टिनम के वेदरनयम तट पर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पहुंचा। गाजा के कहर से बचने के लिए 81,948 लोगों को निचले क्षेत्रों से निकाल कर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। यह तूफान अब पुडुचेरी की ओर बढ़ रहा है।
ANI ने ट्वीट कर दी तूफ़ान की जानकारी
नागापट्टिनम में तेज हवा के साथ हुई बारिश
गाजा तूफान की वजह से नागापट्टिनम में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। जिसके कारण कई जगहों पर पेड़ गिर पड़े। कई मकानों को भी क्षति पहुंची है। तूफान की आशंका को देखते हुए सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को पहले ही बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। प्रशासन ने अन्ना विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षा को भी स्थगति करने का फैसला लिया है। मछुआरों से समुद्र में न जाने की अपील की गई है।
कई ट्रेनों का रास्ता बदला, 3 की गई रद्द
तेज हवा के साथ जारी बारिश के कारण चेन्नई से नागापट्टिनम जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है। रामेश्वर जाने वाली ट्रेनों को मदुरै में रोक दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर और सरकार की तैयारियां
गाजा से उपजे हालातों से पार पाने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 1070 और 1077 पर फोन करके लोग गाजा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। किसी भी विपरित परिस्थिती से निपटने के लिए एनडीआरएफ की चार टीमों को तैनात रखा गया है। सरकार के आला अधिकारी हर एक मौके पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि जान-माल की हानि का कोई आधिकारिक आकड़ां अबतक सामने नहीं आया है।
छह घंटों में कमजोर हो जाएगा गाजा
मौसम विभाग की ओर जारी बयान में बताया गया है कि गाजा अगले छह घंटों में कमजोर हो जाएगा। समुद्र से धरातल पर टकराते ही इसकी गति में गिरावट दर्ज की जा रही है। जो अगले छह घंटों में कम होते हुए माहौल को सामान्य कर देगा। मौसम विभाग के उप महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने बताया कि कुड्डालोर और पामबन के बीच तट को पार करने के बाद गाजा के कमजोर पड़ने का अनुमान है।