कोरोना वायरस: बढ़ते संक्रमण के बीच गोवा सरकार ने किया 15 दिन के कर्फ्यू का ऐलान
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है। प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले आ रहे हैं।
गोवा में भी तेजी से संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए गोवा सरकार ने राज्य में 9 मई यानी रविवार से 23 मई तक 15 दिन का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों के संचालन पर रोक रहेगी।
घोषणा
मुख्यमंत्री ने की राज्य में कर्फ्यू की घोषणा
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 9 से 23 मई तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि किरान और फल-सब्जियों की की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी। इसी तरह रेस्टोरेंट से ऑर्डर ले जाने की समय सीमा सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रहेगी।
रिपोर्ट
राज्य में प्रवेश के लिए जरूरी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट- सावंत
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए RT-PCR नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने का प्रमाण पत्र जरूरी होगा। इसके बिना किसी को भी राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कर्फ्यू के संबंध विस्तृत दिशानिर्देश शनिवार को जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, राज्य में दवाइयों और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
अपील
मुख्यमंत्री ने की शादी सहित अन्य कार्यक्रमों को रद्द करने की अपील
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा राज्य में 25 प्रतिशत लोगों को आवश्यक कार्य या नौकरी के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है, लेकिन महामारी के इस दौरान इससे कहीं अधिक लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं। यह संकमण का बड़ा कारण है।
इस दौरान उन्होंने लोगों से कर्फ्यू अवधि में शादी सहित अन्य सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को निरस्त करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि आयोजनों से संक्रमण का तेजी से प्रसार होता है।
जानकारी
फिल्म और टीवी शो की शूटिंग की अनुमति भी की रद्द
कर्फ्यू की घोषणा से पहले सरकार की नोडल एजेंसी एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य में फिल्म और टीवी शो की शूटिंग के जारी की गई सभी अनुमतियों को भी रद्द कर दिया है।
संक्रमण
गोवा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
गोवा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 3,869 नए मामले सामने आए हैं और 58 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,267 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,501 मरीजों की मौत हो चुकी है और 77,014 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
इसी तरह वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,752 पर पहुंच गई है।