जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में CRPF की टीम पर आतंकी हमला; एक जवान शहीद, तीन अन्य घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गविधियां और हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
गुरुवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर जिले के लावापोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीम पर घात लगाकर हमला कर दिया।
इसमें एक जवान शहीद हो गया तथा तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची CRPF की अन्य टीम और पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया तथा इलाके की घेराबंदी कर ली। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।
हमला
पेट्रोलिंग के दौरान किया आतंकियों ने हमला
CRPF अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में जवानों की एक टुकड़ी लावापोरा इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी।
उसी दौरान घात लगाए बैठे बाइक सवार आतंकियों ने टीम पर हमला कर दिया। आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
वारदात के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान एक जवान की मौत हो गई है।
घेराबंदी
CRPF ने की इलाके की घेराबंदी
अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। किसी को भी इलाके में प्रवेश और बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आतंकी गांव की ओर भागे निकले थे। ऐसे में उनके गांव में ही किसी घर में छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों की टीमें आतंकियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।
जिम्मेदारी
आतंकी संगठन TRF ने ली है हमले की जिम्मेदारी
अधिकारियों ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।
TRF ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह हमला इलाके में तैनात हुए नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के लिए स्वागत संदेश है।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके के CCTV फुटेज की जांच कर आतंकियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह उनके द्वारा काम लिए गए वाहनों की भी जांच की जा रही है।
पृष्ठभूमि
साल 2021 में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 19 आतंकी
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है।
यही कारण है कि जवानों ने साल 2021 में अब तक आतंकियों से हुई विभिन्न मुठभेड़ों में 19 आतंकियों का मार गिराया। इनमें नौ आतंकी तो अकेले शोपियां जिले से थे और उनमें दो शीर्ष कमांडर भी थे।
बता दें कि सुरक्षा बलों ने गत 22 मार्च को भी शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था।