
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, CRPF का जवान शहीद और एक बच्चे की मौत
क्या है खबर?
पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा तीन आतंकवादियों को ढेर करने के बाद आतंकियों ने शुक्रवार को अनंतनाग के बिजबेहाड़ा के जीरपोरा हाईवे पर सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया।
इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना
गश्त करने समय हथियारों से लैस आतंकियों ने किया हमला
CRPF के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को गश्त की ड्यूटी पर तैनात किया गया था। उसी दौरान दौरान हथियारों से लैस आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपना निशाना बना लिया।
इस हमले में CRPF का एक जवान और एक स्थानीय बालक घायल हो गया। घायल जवान और बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घात
घात लगाकर बैठे थे आतंकी- पुलिस
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया है। CRPF का एक गश्ती दल जब जीरपोरा हाईवे पर से गुजर रहा था तो ये आतंकी वहां पहले से ही हमले की फिराक में छिपे हुए थे।
गश्ती दल का वाहन जैसे ही उनके पास पहुंचा तो आतंकवादियों ने उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इससे पहले की जवान संभल पाते आतंकवादी वहां से फरार हो गए। पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
सफलता
गुरुवार शाम को तीन आतंकवादियों को मार गिराने में मिली थी सफलता
इससे पहले गुरुवार शाम को अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में चेवा उल्लार में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान श्रीनगर निवासी फारूक लंगू और मोहसीन तथा बिजबेहाड़ा समथन के रूप में हुई है।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक इनके नामों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने कि सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन छेड़ा था।
सफलता
एक साल में मार गिराए 108 आतंकी
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने पिछले एक साल में विभिन्न आतंकी संगठनों के छह टॉप कमांडरों सहित करीब 108 आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी 100-200 आतंकवादी सक्रिय हैं।
कश्मीर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए टॉप कमांडर हिजबुल-मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद संगठन से थे।
उनमें रियाज नाइकू, अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई, जुबैर, कारी यासिर, जुनैद सेहरी, बुरहान कोका, हैदर और तैयब वालिद शामिल हैं।