पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा में पहली बार शामिल होगा भारत का K9 डॉग स्क्वॉयड
क्या है खबर?
फ्रांस में पेरिस ओलंपिक 2024 के मौके पर इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 2 K9 डॉग स्क्वॉयड टीम भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। टीमें पेरिस पहुंच गई हैं।
ओलंपिक में सुरक्षा की जिम्मेदारी कुल 10 K-9 टीमों को दी गई है, जिसमें भारत की 2 टीमें हैं। ये अलग-अलग स्थानों पर तैनात होंगी।
भारत से "डेनबी" और "वैस्ट" को भेजा गया है। दोनों बेल्जियन शेफर्ड मालिनोइस नस्ल के कुत्ते हैं। डेनबी 3 और वैस्ट 5 साल की है।
सुरक्षा
क्या है K9 टीम की खासियत?
ओलंपिक सुरक्षा में चुने गए K9 कुत्तों को काफी परीक्षण के बाद चुना गया है। इसके लिए CRPF के डॉग ब्रीडिंग और ट्रेनिंग स्कूल में कई हफ्तों तक तैयारी कराई गई।
K9 टीम में न केवल गोला-बारूद बल्कि विस्फोटक और नशीले पदार्थों का भी पता लगाने की बढ़िया क्षमता है।
भारत से 2 K9 टीम 3 हैंडलर के साथ 10 जुलाई को रवाना हुई थी, जिसके K9 की बाकी टीमों के साथ शामिल होने के बाद CRPF ने जानकारी दी।
ट्विटर पोस्ट
CRPF ने किया ट्वीट
#CRPF K9 teams: Hello Paris!
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) July 17, 2024
Our Canines, Vast and Denby, along with three handlers, are in Paris on duty to assist in securing the Paris Olympics from July 26 to August 11, 2024. #CRPF K9 teams are proud to lend a helping hand in safeguarding & securing the forthcoming mega… pic.twitter.com/UJTf57mxkk
जानकारी
26 जुलाई से 11 अगस्त तक टीमें पेरिस में रहेंगी
CRPF की ओर से बताया गया कि K9 टीम पेरिस ओलंपिक के दौरान 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस में ही रहेगी। बता दें कि भारत की ओर से ओलंपिक के लिए 117 खिलाड़ियों का दल जाएगा। उनके साथ 140 सहायक कर्मचारी रहेंगे।