LOADING...
कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली में CRPF का मुख्यालय सील

कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली में CRPF का मुख्यालय सील

May 03, 2020
01:19 pm

क्या है खबर?

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, स्टाफ के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के मुख्यालय को सील कर दिया गया है। संक्रमित कर्मचारी विशेष महानिदेशक (SDG) रैंक के एक अधिकारी का निजी सचिव है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार से किसी को भी इमारत में आने-जाने की इजाजत नहीं होगी और पूरी इमारत को सैनिटाइज किया जा रहा है।

जानकारी

संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले जवानों की तलाश शुरू

लोधी रोड स्थित मुख्यालय के अधिकारियों ने जिला निगरानी अधिकारी को मामले की सूचना दे दी है, ताकि मेडिकल गाइडलाइंस के तहत जरूरी कदम उठाए जा सकें। अधिकारियों के अनुसार, संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी जवानों की तलाश शुरू हो गई है।

अन्य मामले

नीति आयोग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का मुख्यालय भी हो चुका है सील

CRPF ऐसी पहली बड़ी संस्था नहीं है जिसके मुख्यालय को कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद सील करना पड़ा है। इससे पहले 22 अप्रैल को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित इसके मुख्यालय को सील कर दिया गया था। वहीं 28 अप्रैल को नीति आयोग के निदेशक स्तर के अधिकारी को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद इसके मुख्यालय को सील कर दिया गया था।

अन्य मामला

दिल्ली में CRPF की बटालियन में 135 जवान हुए संक्रमित

मुख्यालय के सील होने से पहले दिल्ली में ही CRPF की एक बटालियन के 135 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। ये सभी जवान CRPF की 31वीं बटालियन से संबंधित हैं और दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 इलाके में तैनात थे। बटालियन में संक्रमण का स्त्रोत एक नर्सिंग असिस्टेंट को माना जा रहा है जो छुट्टी से वापस आने के बाद 7 अप्रैल को बटालियन से जुड़ा था।

लापरवाही

नर्स को क्वारंटाइन में रखने के दौरान हुई लापरवाही

CRPF अधिकारियों का मानना है कि इस नर्स को सख्ती से क्वारंटाइन में नहीं रखा गया और इसी कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बटालियन के जवानों में फैल गया। इस सप्ताह की शुरुआत में बटालियन के एक 55 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर की मौत के बाद मामलों के बारे में पता चला था, जिसके बाद 455 जवानों का टेस्ट किया गया। इनमें से 135 को अब तक संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 22 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

कोरोना का कहर

देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?

देश में आज सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 39,980 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 10,633 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण और मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और राज्य में अब तक 12,296 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 521 की मौत हुई है।