Page Loader
'क्राइम पेट्रोल' सीरीज की अभिनेत्री ने किया प्रेमी के भतीजे का अपहरण, पुलिस ने दबोचा
'क्राइम पेट्रोल' सीरीज की अभिनेत्री गिरफ्तार

'क्राइम पेट्रोल' सीरीज की अभिनेत्री ने किया प्रेमी के भतीजे का अपहरण, पुलिस ने दबोचा

Oct 20, 2024
05:24 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र पुलिस ने अपराध सीरीज 'क्राइम पेट्रोल' में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री शबरीन को बांद्रा से गिरफ्तार किया है। उन पर अपने ही प्रेमी के साढ़े तीन साल के भतीजे का अपहरण करने के आरोप है। बताया जा रहा है कि शबरीन कथित तौर पर अपने प्रेमी बृजेश सिंह के परिवार से नाराज थी, क्योंकि वह जाति और धर्म के आधार पर उनके विवाह के खिलाफ था। इसके बाद उन्होंने अपने प्रेमी के भतीजे का स्कूल से अपहरण कर लिया।

घटना

शबरीन ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जयराज रानावणे ने कहा, "शबरीन, बृजेश के प्यार में इतनी पागल थी कि उसे यह भी अहसास नहीं रहा कि वह अपराध करने जा रही है। वह कई अन्य सीरियल में भी काम कर चुकी है।" उन्होंने कहा, "शबरीन ने शनिवार सुबह 11 बजे ब्रजेश के भतीजे प्रिंस को उसकी स्कूल से उठाया था। वह उसे अस्पताल से दवा दिलाने के नाम पर लेकर गई थी। पहले से जानने के कारण प्रिंस ने विरोध भी नहीं किया।"

खुलासा

पुलिस ने कैसे किया घटना का खुलासा?

रानावणे ने बताया कि प्रिंस के घर न पहुंचने पर परिजनों ने स्कूल में फोन किया तो उन्हें एक महिला द्वारा उसे अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने इलाके के CCTV की जांच की तो उसमें शबरीन ऑटो में प्रिंस को ले जाती नजर आ गई। रानावणे ने बताया कि ऑटो चालक से पूछताछ के बाद पुलिस ने शबरीन के मोबाइल की लोकेशन निकाली और फिर बांद्रा से उसे गिरफ्तार कर प्रिंस को बरामद कर लिया।