केरल: अस्पताल के रास्ते में एंबुलेंस ड्राइवर ने किया कोरोना संक्रमित महिला के साथ रेप, गिरफ्तार
केरल के पथनमथिट्टा जिले में कोरोना संक्रमित महिला से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि संक्रमित पाए जाने के बाद महिला को अस्पताल ले जा रहे एंबुलेंस ड्राइवर ने उसके साथ रेप किया। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के बाद एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से हत्या की कोशिश का भी एक मामला चल रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़ा हुआ था आरोपी
पथनमथिट्टा जिले के पुलिस अधीक्षक केजी साइमन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी का नाम नौफल है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अलप्पुझा जिले का रहने वाला आरोपी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की '108 एंबुलेंस सेवा' से जुड़े हुआ था। साइमन के खिलाफ 2019 से हत्या की कोशिश का भी मामला चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं और कोरोना के इलाज के साथ-साथ उसकी काउंसलिंग भी चल रही है।
महिला ने अस्पताल पहुंचकर दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला को घर से लाने के बाद आरोपी एंबुलेंस को सुनसान जगह पर ले गया और महिला के साथ रेप किया। अस्पताल पहुंचने के बाद महिला ने वहां के कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी दी।
झारखंड में कोरोना अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी ने किया था रेप
बीते महीने झारखंड के जमशेदपुर के एक कोरोना वायरस केयर सेंटर में रेप का मामला सामने आया था। यहां तैनात एक पुरुष सिपाही ने महिला कॉन्स्टेबल का रेप किया था। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी कोविड सेंटर में ड्यूटी पर तैनात था और पीड़िता दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार कोरोना संक्रमित महिला बंदी के साथ तैनात थी। वह संक्रमण से बचाने के लिए खाली कमरा दिखाने पीड़िता को अपने साथ ले गया था।
लखीमपुर खीरी में 20 दिनों के भीतर तीन रेप के मामले
बीते कुछ दिनों में रेप की कई दिल दहला देने वाली खबरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तो 20 दिनों के भीतर तीन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप हुआ था। इनमें से एक पीड़िता की उम्र महज तीन साल थी। आरोपी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए मासूम के साथ पहले रेप किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। इनके बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठे थे।