
मुरादाबाद: दंपत्ति ने फर्जी मैट्रीमोनियल प्रोफाइल बनाकर 35 लोगों से ठगे 1.63 करोड़ रुपये, गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दंपत्ति द्वारा विभिन्न मैट्रीमोनियल (वैवाहिक) साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर दर्जनों लोगों से 1.63 करोड़ रुपये की ठगी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
एक पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने रविवार को दबिश देकर आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब आरोपियों के चंगुल में फंसे अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
शिकायत
नगर निगम के अधिकारी ने दर्ज कराई थी शिकायत
मुरादाबाद में सिविल लाइंस क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अनूप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दंपत्ति झारखंड के लातू लातेहार निवासी बबलू कुमार सिंह और बिहार के वैशाली निवासी उसकी पत्नी पूजा सिंह है।
उन्होंने बताया कि 10 जून को नगर निगम में प्रवर्तन दल के प्रभारी लखनऊ निवासी कर्नल शिवेंद्र कुमार शाही ने फर्जी मैट्रीमोनियल प्रोफाइल के जरिए 28 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।
ठगी
आरोपियों ने कैसे दिया था ठगी को अंजाम?
DSP ने बताया कि शिवेंद्र ने सितंबर 2021 में एक मैट्रीमोनियल साइट पर डॉ रोनित राय की प्रोफाइल देखी थी। जिसमें उसने खुद को MBBS, MS और जनरल सर्जन बताया था। प्रोफाइल पर दिए नंबर पर बात करने पर आरोपी बबलू ने अपने पिता को आयकर विभाग से सेवानिवृत्त कमिश्नर और मां को चार्टेड अकाउंटेंट बताया था।
उन्होंने बताया कि रिश्ता तय होने पर आरोपी ने कर्नल और उनकी बेटी से करीब 28 लाख रुपये ठग लिए।
खुलासा
पुलिस ने कैसे किया मामले का खुलासा?
DSP ने बताया कि शिवेंद्र की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस और साइबर सेल ने मोबाइल डिटेल और अकाउंट नंबरों की जानकारी खंगालकर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई थी। इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी रोनित राय और पूजा यादव को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम बबलू कुमार सिंह बताया और वह मूल रूप से झारखंड के लातू लातेहार जनपद के बालूमाथ थानाक्षेत्र के लातू गांव निवासी है।
शिकार
अब तक 35 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं आरोपी
DSP ने बताया कि आरोपी फर्जी मैट्रीमोनियल प्रोफाइल के जरिए अब तक 35 लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। इस दौरान आरोपियों ने कुल 1,63,83,000 रुपये की ठगी की है।
उन्होंने बताया कि बबलू प्रोफाइल में खुद को डॉक्टर बताकर और आकर्षक फोटो डालकर लोगों को फंसाता था। रिश्ता तय होने पर लड़की की कुंडली मांगता था और फिर उसमें मंगल दोष बताकर पूजा कराने के नाम पर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराकर ठगी करता था।
मुलाकात
आरोपी की कोटा में हुई थी पूजा से मुलाकात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 12वीं की पढ़ाई के बाद वह इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा शहर गया था। वहीं उसकी मुलाकात पूजा से हुई थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली।
उसने बताया कि पूजा की एक सहेली ने इसी तरह कुछ लोगों से ठगी की थी। इस पर पूजा के कहने के बाद उसने डॉ रोनित के नाम से अपनी फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी का खेल शुरू कर दिया।
जानकारी
ठगी के बाद सट्टे में लगाता था पैसा
पुलिस की पूछताछ में बबलू ने बताया कि ठगी की पूरी रकम वह राजस्थान के एक सटोरिए राजकुमार सतीजा को देता था। अभी तक जिन भी लोगों के साथ उसने ठगी की है, वह पूरी रकम उसने सट्टे में लगा दी थी।