पंजाब: रिश्तेदारों ने विदेश भेजने के नाम पर ठगे 24 लाख, प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
पंजाब के गुरदासपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पंजाब पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ रिश्तेदारों ने विदेश भेजने के नाम पर प्रेमी जोड़े से लाखों रुपये ठग लिए थे, जिसके बाद वह रुपये वापस लौटाने से इनकार कर रहे थे। आइये जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
क्या था मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक युवक विक्रांत मसीह ने अपने रिश्तेदारों को उसे जर्मनी भेजने के लिए 24 लाख रुपये दिए थे। रुपये दिये जाने के कई महीने बीत जाने के बाद भी रिश्तेदार न तो उसे विदेश भेज रहे थे और न ही रुपये वापस लौटा रहे थे, जिसकी वजह से वो काफी परेशान था। विक्रांत ने अपनी प्रेमिका नेहा को भी ये बात बताई थी, जिसके बाद दोनों ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली।
जर्मनी में बसना चाहता था प्रेमी जोड़ा
गुरदासपुर पुलिस को पूछताछ में मृतक के भाई रोहित मसीह ने बताया कि विक्रांत और नेहा साथ रह रहे थे और दोनों कुछ समय बाद जर्मनी जाकर बसना चाहते थे। रोहित का आरोप है कि रिश्तेदारों ने उसके भाई विक्रांत के रुपये लौटाने और उसे विदेश भेजने से साफ इनकार कर दिया था। उसने कहा कि रिश्तेदारों द्वारा धोखा दिये जाने के कारण उसके भाई और नेहा का सपना टूट गया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किये गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
पंजाब से हर साल एक लाख से अधिक युवा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन आदि के विभिन्न संस्थानों में पढ़ने के लिए विदेश जाते हैं। वर्तमान में यहां के कॉलेजों में 1.5 लाख छात्र पंजीकृत हैं। संसद में विदेश राज्य मंत्री के एक बयान के मुताबिक, 2016 से फरवरी, 2021 के बीच 9.84 लाख लोग पंजाब और चंडीगढ़ से दूसरे देशों में चले गए। इनमें करीब 4 लाख छात्र और 6 लाख से अधिक श्रमिक थे।