कोरोना वायरस ने अब राष्ट्रपति भवन में दी दस्तक, 125 परिवारों को किया गया क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन संक्रमितों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मामलों के दोगुना होने की रफ्तार धीमी होकर 7.5 दिन हो गई है, लेकिन संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब इस वायरस ने राष्ट्रपति भवन में दस्तक दे दी है। यहां काम करने वाले सफाईकर्मी की महिला रिश्तेदार के संक्रमित पाए जाने के बाद 125 परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
महिला के संक्रमण की पुष्टि होते ही राष्ट्रपति भवन में मचा हड़कंप
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार संक्रमित महिला का रिश्तेदार राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेटरी लेवल के एक IAS अधिकारी के कार्यालय में काम करता है। गत दिनों महिला को बुखार, खांसी और सिर दर्द की शिकायत हुई थी। रविवार को जांच में उसके संक्रमण की पुष्टि हो गई। इससे राष्ट्रपति भवन प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद IAS अधिकारी सहित कैंपस में रहने वाले करीब 125 परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
25 परिवारों के घर से निकलने पर लगाई पाबंदी
रिपोर्ट के अनुसार क्वारंटाइन किए गए 125 परिवारों में 25 संक्रमित महिला के ब्लॉक में रहते हैं। इन परिवारों के लोगों पर घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। उनका खाना-पानी भी राष्ट्रपति भवन से आ रहा है।
रिश्तेदार के संपर्क में आने से हुई संक्रमित महिला
रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित महिला की रिश्तेदार को गत दिनों कोरोना संक्रमण हो गया था। ऐसे में महिला उसके पास गई हुई थीं। कुछ दिन बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला रिश्तेदार के संपर्क में आने के कारण उसके भी संक्रमण हो गया। इसके बाद उसके परिवार के सभी लोगों का टेस्ट कराया गया। जिसमें अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
महिला के संपर्क में आए 100 से ज्यादा कर्मचारी
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले 100 से ज्यादा सफाईकर्मी, माली और देखरेख करने वाले अन्य लोग भी इस दौरान महिला के रिश्तेदार कर्मचारी के संपर्क में आए थे। इससे खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। फिलहाल संक्रमित महिला के परिवार की जांच कराई गई है, आवश्यकता पड़ने पर अन्य लोगों की भी जांच कराई जाएगी। महिला के ब्लॉक के बाहर रहने वाले अन्य 100 परिवारों को राशन दुकान तक जाने की इजाजत दी गई है।
देश और दिल्ली में यह कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमण के 18,601 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 590 लोगों की मौत हुई है, वहीं 14,759 सक्रिय मामले हैं और 3,252 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 1,336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,081 पहुंच गई है और अब तक 47 लोगों की मौत हो गई।