बिहार में शर्मसार हुई मानवता, कोरोना वायरस संक्रमित के शव को कुत्तों ने खाया
दुनिया में फैली कोरोना वायरस महामारी ने न केवल लोगों के दिलों में दशहत पैदा कर रखी है, बल्कि मानवता को शर्मसार होने पर मजबूर कर दिया है। बिहार के वैशाली में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक कोरोना वायरस संक्रमित के शव को प्रशासन ने जल्दबाजी में अधजली अवस्था में छोड़ दिया और उसके बाद कुत्ते और कौवों ने उसे निवाला बना लिया। घटना के सामने आने पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने कर ली थी आत्महत्या
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के दिग्घी स्थित अंबेडकर बालिका छात्रावास में बने क्वरंटाइन सेंटर में गत दिनों नोएडा से वापस आए पटेढी बेलसर निवासी राजेश कुमार (30) ने आत्महत्या कर ली थी। इस पर उसकी कोरोना जांच की गई तो वह संक्रमित पाया गया। उसके अंतिम संस्कार में लापरवाही बरतते हुए प्रशासन ने कोनहारा घाट के मालिक कन्हाई मलिक को 1,500 रुपये देकर उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी सौंप दी।
शव को अधजली हालत में छोड़कर भागा कोनहारा घाट का मालिक
रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा विभाग की ओर से अंतिम संस्कार के 1,500 रुपये दिए जाने के बाद भी कोनहारा घाट के मालिक ने अंतिम संस्कार में बड़ी लापरवाही बरती। वह जल्दबाजी में युवक के शव को अधजली अवस्था में छोड़कर भाग निकला। बाद में कुत्ते और कौवों ने युवक के अधजले शव को अपना निवाला बना लिया। लोगों ने इस पर हंगामा कर दिया। बाद में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना को लेकर ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नियमानुसार चिकित्सा कर्मचारियों को ही पूरी सुरक्षा के साथ युवक का अंतिम संस्कार करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने किसी अन्य को यह काम सौंप दिया।
सिविल सर्जन ने किसी अन्य का बताया शव
घटना के संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमित युवक राजेश का अंतिम संस्कार तो गुरुवार को ही कर दिया गया था। कुत्ते और कौवों ने जिस शव के टुकड़े को अपना निवाला बनाया है वह किसी अन्य का है। ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद कथित शव के टुकड़ों को भी जलाने के आदेश दे दिए गए थे जिन्हें बाद में प्रशासन द्वारा जला दिया गया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
वैशाली जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है। पिछली बार एक चोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसके शव को भी प्रशासन ने ऐसे ही पानी में फिकवा दिया था। उस दौरान भी कुत्ते और कौवों ने उसके शव को नोंचा था। उस दौरान भी ग्रामीणों ने जमकर हंगाम किया था। बाद में पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से युवक के शव का अंतिम संस्कार करवाया था।