Page Loader
उत्तराखंड: पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर युवक के सिर में घोंप दी चाबी, वीडियो वायरल

उत्तराखंड: पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर युवक के सिर में घोंप दी चाबी, वीडियो वायरल

Jul 28, 2020
07:55 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड मे रुद्रपुर के रामपुर क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी। पुलिस ने महज हेलमेट नहीं पहनने को लेकर एक युवक के सिर में बाइक की चाबी घोंप दी। बाद में युवक को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर जमा होकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के बल प्रयोग करने पर लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना

कहासुनी होने पर पुलिसकर्मी ने घोंपी चाबी

टाइम्स नाऊ के अनुसार पीड़ित दीपक कुमार सोमवार रात अपनी पड़ोसी के साथ बाइक से जा रहा था। इसी बीच इंदिरा चौक के पास चीता पुलिस यूनिट के तीन पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने उससे गाड़ी के कागजात मांगे। जिस पर युवक ने कागजात दिखा दिए। इस दौरान हेलमेट को लेकर दीपक की पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए कांस्टेबल विजय कार्की ने बाइक की चाबी निकालकर उसके सिर में घोंप दी।

जानकारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना का वीडियो

इस घटन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में घायल दीपक को सिर में चाबी लगी और खून से लथपथ देखा जा सकता है। एक राहगीर उससे घटना के बारे में पूछता है तो वह जवाब तक नहीं दे पाता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

प्रदर्शन

घटना से गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

घटना के बाद दीपक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना के युवक के गांव पहुचने के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने थाने के बाहर जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण आरोपी पुलिसकर्मी को सामने लाने की मांग कर रहे थे। उसी दौरान आरोपी कांस्टेबल विजय कार्की वहां से भागने लगा तो लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई। इससे पुलिसकर्मी गुस्से में आ गए।

पथराव

पुलिस के बल प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने किया थाने पर पथराव

ग्रामीणों द्वारा कांस्टेबल विजय कार्की की पिटाई करने के बाद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर ग्रमीणों को खदेड़ने का प्रयास किया। इसको लेकर ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें भी आई है। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। उसके बाद ग्रामीण वहां से हट गए।

कार्रवाई

दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

मामले में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा मामले की जांच भी की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।