Page Loader
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, राहुल गांधी भी हुए शामिल
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, राहुल गांधी भी हुए शामिल

Apr 25, 2025
10:33 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में हुई 26 पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के खिलाफ देशभर के लोगों में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को कांग्रेस ने पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला। दिल्ली में आयोजित मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए। इसी तरह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने भी कैंडल मार्च निकालकर हमले की निंदा की।

मार्च

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी मृतकों को श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने 28 बेगुनाहों की जान ले ली। यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को 'कैंडल मार्च' निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।' इसी तरह बिहार, तेलंगाना, गोवा, असम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में भी कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें दिल्ली के कैंडल मार्च का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें गोवा के कैंडल मार्च की फोटो

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें असम के कैंडल मार्च का वीडियो