
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, राहुल गांधी भी हुए शामिल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में हुई 26 पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के खिलाफ देशभर के लोगों में रोष व्याप्त है।
इसी क्रम में शुक्रवार शाम को कांग्रेस ने पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला। दिल्ली में आयोजित मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए।
इसी तरह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने भी कैंडल मार्च निकालकर हमले की निंदा की।
मार्च
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी मृतकों को श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने 28 बेगुनाहों की जान ले ली। यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को 'कैंडल मार्च' निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।'
इसी तरह बिहार, तेलंगाना, गोवा, असम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में भी कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें दिल्ली के कैंडल मार्च का वीडियो
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने 28 बेगुनाहों की जान ले ली।
— Congress (@INCIndia) April 25, 2025
यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है।
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi के साथ कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को 'कैंडल मार्च' निकालकर श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/fflfXjuYNU
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें गोवा के कैंडल मार्च की फोटो
The Goa PCC under the leadership of its President @amitspatkar ji held a Candle Light March to pay heartfelt condolences in solidarity with the victims of the Pahalgam terrorist attack.
— Congress (@INCIndia) April 25, 2025
We stand united against the barbaric massacre of our people and we will keep fighting to… pic.twitter.com/LcCCmi0SOU
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें असम के कैंडल मार्च का वीडियो
The Assam Pradesh Congress Committee organised a candlelight march at Jorhat in the presence of Assam PCC President @BhupenKBorah ji, Deputy Leader of Opposition in Lok Sabha @GauravGogoiAsm ji, and MLA Bhaskarjyoti Baruah ji, in solidarity with the victims of the horrific… pic.twitter.com/sk3MkSMpYm
— Congress (@INCIndia) April 25, 2025