उत्तर प्रदेश: रोडवेज बस की हालत पर कांग्रेस का तंज- फिल्मी शूटिंग का एहसास कराती बस
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की बस को लेकर कांग्रेस ने ट्विटर पर तंज कसा है। पार्टी ने एक वीडियो साझा कर लिखा कि यूपी रोडवेज की बस किसी स्टंट फिल्म की शूटिंग का एहसास कराती है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर रोडवेज बस का एक वीडियो वायरल है, जिसे उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इसमें चालक तो बस को चला रहा है, लेकिन गियर लीवर को कपड़े से बांधकर एक यात्री को पकड़ा दिया गया है।
वायरल
दुर्घटना को दावत दे रही बस
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बस के गियर लिवर में रस्सी बांधकर यात्री को पकड़ा दिया गया है। ड्राइवर साहब खुद स्टेरिंग पर मोर्चा संभाले हैं। यह दुर्घटना को निमंत्रण भेजना ही तो हुआ। मगर किसको फिक्र है। अधिकारियों, मंत्री और बाबा को बस चिंता है कि कैसे यात्रियों की कमाई से अपनी झोली भर ली जाए। धिक्कार! लुटेरी सरकार...।'
कुछ अन्य ट्विटर यूजर ने भी इस वीडियो को साझा कर बस यात्रा को हादसे को दावत देने वाला बताया है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए रोडवेज बस की हालत
उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें अक्सर किसी स्टंट फ़िल्म की शूटिंग का एहसास करा देती हैं।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 9, 2023
अब इस बस को देखिये!इसके गियर लिवर में रस्सी बांधकर यात्री को पकड़ा दिया गया है। ड्राइवर साहब खुद स्टेरिंग पर मोर्चा संभाले बैठे हैं।
अब यह दुर्घटना को निमंत्रण भेजना ही तो हुआ। मगर किसको फिक्र… pic.twitter.com/ByrjB6Fzgk