कांग्रेस सांसद की पत्नी का घटिया बयान, कहा- रेप की तरह है किस्मत, इसका मजा लें
केरल से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी और पत्रकार एन्ना लिंडा ईडन रेप को लेकर घटिया बयान दिया है। रेप जैसे घृणित अपराध का महिमामंडित करते हुए ईडन ने फेसबुक पर लिखा, 'किस्मत रेप की तरह होती है। अगर आप इसे रोक नहीं सकते तो इसका मजा लें।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने घर के आगे पानी भरने के दो वीडियो पोस्ट किए। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया और माफी मांगी।
पोस्ट के साथ डाले थे दो वीडियो
अपने घर के बाहर बनी बाढ़ जैसी स्थिति का मजाक उड़ाने की कोशिश में ईडन सारी सीमाएं पार करते हुए रेप का महिमामंडन कर बैठीं। गौरतलब है कि सोमवार को केरल में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया था। बारिश का पानी घर में घुसने के बाद अपने बच्चों को बाहर निकालने के दो वीडियो उन्होंने फेसबुक पर अपलोड किए थे। इसकी साथ उन्होंने शर्मनाक टिप्पणी की।
विवाद बढ़ने पर मांगी माफी
अपनी पोस्ट पर विवाद बढ़ने के बाद ईडन ने माफी मांगते हुए एक दूसरी पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि उनका रेप जैसे ट्रॉमा से गुजरने वाली महिलाओं की भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें अपने शब्दों के चयन को लेकर सावधान रहना चाहिए था। एक रेडियो स्टेशन के साथ जुड़ीं ईडन के पति हिबी एर्नाकुलम लोकसभा से सांसद हैं।
पूर्व CBI निदेशक भी दे चुके हैं ऐसा बयान
रेप को लेकर ऐसा ही एक असंवेदनशील बयान तत्कालीन CBI निदेशक रंजीत सिन्हा ने दिया था। सिन्हा ने तब खेल में सट्टेबाजी को वैध बनाए जाने की वकालत करते हुए रेप को लेकर असंवेदनशील बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "सट्टेबाजी को वैध घोषित करने में कोई नुकसान नहीं है। अगर आप सट्टेबाजी पर बैन लागू नहीं कर पाते तो उसे मान्यता दे दो। यह कुछ ऐसा ही है कि आप रेप नहीं रोक सकते तो उसे इंजॉय करने लगो।"
विवाद बढ़ने पर मांगी थी माफी
इस बयान पर महिला संगठनों की कड़ी आपत्ति के बाद सिन्हा ने माफी मांगी थी। उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए मेरे मन में जो सम्मान है, उसे मैं दोहराना चाहता हूं। मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस लगी है तो मुझे खेद है।"