त्योहारों से पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, इतना महंगा हुआ
प्रमुख त्योहार शुरू होने से पहले अक्टूबर के पहले दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नए दाम मंगलवार 1 अक्टूबर से लागू हो गए हैं। तेल कंपनियों में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। पिछले महीने भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़े थे।
किन शहरों में कितने का मिलेगा गैस सिलेंडर?
नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,691.50 रुपये की जगह 1,740 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में गैस सिलेंडर 1,802 रुपये की जगह 1,850.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में गैस सिलेंडर का दाम 1,644 रुपये की जगह 1,692.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में गैस सिलेंडर 1,855 रुपये से बढ़ाकर 1,903 रुपये कर दिया गया है। पटना में सिलेंडर 1,947 रुपये से बढ़कर 1995.5 रुपये और जयपुर में 1,719 की जगह अब 1767.50 रुपये में मिलेगा।
जुलाई में राहत देने के बाद लगातार बढ़ रहे दाम
तेल कंपनियों ने जुलाई में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 30 रुपये की कटौती की थी, लेकिन इसके बाद अगस्त से लगातार दाम बढ़ रहे हैं। अगस्त में तेल कंपनियों में गैस सिलेंडर के दामों में 39 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब अक्टूबर में सीधे 50 रुपए बढ़ाए हैं। जून में भी दाम बढ़ाए गए थे। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम न बढ़ने से अभी राहत है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये है।