चुनाव से पहले महंगाई का झटका, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में फिर बढ़ोतरी
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले महंगाई का झटका लगा है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं।
तेल कंपनियों ने 25.50 रुपये की बढ़ोतरी प्रति सिलेंडर की है। नए दाम 1 मार्च शुक्रवार से लागू हो जाएंगे। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम काफी समय से स्थिर हैं, जबकि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 2 बार बढ़ चुके हैं।
महंगाई
अब कितनी हो गई गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक सिलेंडर का दाम अब 1,769.50 रुपये से बढ़ाकर 1,795 रुपये कर दिया गया है। कोलकाता में सिलेंडर अब 1,887 रुपये की जगह 1,911 रुपये में मिलेगा।
मुंबई में वाणिज्यिक सिलेंडर 1,723 रुपये की जगह अब 1,749 रुपये में मिलेगा, वहीं चेन्नई में सिलेंडर 1,937 रुपये की जगह 1,960.50 रुपये में मिलेगा।
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अभी स्थिर है। दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।
दाम
फरवरी में भी बढ़े थे दाम
वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम इससे पहले फरवरी को भी बढ़ाए गए थे। 1 फरवरी को बजट की घोषणा के दिन गैस की कीमत में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
इससे पहले 1 जनवरी को तेल कंपनियों ने ग्राहकों को मामूली राहत दी थी। उन्होंने गैस सिलेंडर के दामों में 1.50 पैसे से लेकर 4.50 पैसे तक सस्ता किया था।
इसके अलावा तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमतों में करीब 624.37 रुपए/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है।