गुरुग्राम में कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द, हिंदू संगठनों ने दी थी विरोध की धमकी
हरियाणा के गुरुग्राम में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को रद्द कर दिया गया है। यह शो 17 सितंबर को सेक्टर 29 में स्थित एक बार में होने वाला था। दरअसल, हिंदू संगठनों ने पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर शो पर विरोध जताया था और कहा था कि यदि शो के आयोजन की अनुमति दी गई तो भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसको देखते हुए पुलिस ने आयोजकों को शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
VHP और बजरंग दल ने लिखा था उपायुक्त को पत्र
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, जिला सह संगठन मंत्री यशवन्त सिंह शेखावत और बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीन हिंदुस्तानी ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव को पत्र लिखकर कहा था कि 17 सितंबर को कॉमेडियन कुणाल कामरा का सेक्टर-29 के स्टूडियो शो बार में शो है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुणाल हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाते हैं और इसको लेकर उनके खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज किया जा चुका है।
हिंदू संगठनों ने दी थी विरोध प्रदर्शन की धमकी
पत्र में कहा था कि कुणाल के शो से जिले में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में इसे रद्द किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शो को अनुमति देने या उसके आयोजित होने पर भारी विरोध प्रदर्शन करने की धमकी भी दी थी। इसको देखते हुए पुलिस ने पहले शो की जांच कराई और फिर शांति व्यवस्था को देखते हुए उसके आयोजन की अनुमति न देने का फैसला किया है। ऐसे में शो रद्द कर दिया गया।
कुणाल ने ट्वीट कर कसा प्रशासन पर तंज
शो के रद्द होने के बाद कुणाल ने ट्वीट कर प्रशासन पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, 'वह हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाता है, हम दावा करते हैं। वह हमारे देवताओं का मजाक उड़ाता हैं, हम सोचते हैं, हमारे पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन उसका शो हमारी शांति को भंग करता है। हम में से 12 लोग नहीं चाहते कि शो हो और 500 के पास इसे देखने के लिए टिकट हो। ऐसे में अधिकारियों को क्या करना चाहिए?'
दिल्ली में भी रद्द हो चुका है मुनव्वर फारूकी का शो
इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का 28 अगस्त को दिल्ली में सिविक सेंटर के केदारनाथ स्टेडियम में आयोजित होने वाला शो भी रद्द हो गया था। 27 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने फारूकी को शो करने की इजाजात देने से इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई ने स्थानीय केंद्रीय जिला पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट लिखने के बाद अनुमति से इनकार किया था। उस दौरान भी हिंदू संगठनों ने शो का विरोध करने की धमकी दी थी।