वाराणसी: कैंसर पीड़ित ने अंतिम चरण में पूरी की ख्वाहिश, शिष्यों के साथ घंटों बजाया वायलिन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कोलन कैंसर के अंतिम चरण से गुजर रहे डॉ अरविंद पांडेय अपनी ख्वाहिश को पूरा करते दिख रहे हैं।
वाराणसी के टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज करा रहे पांडेय ने शुक्रवार को अपने शिष्यों के साथ 3 से 4 घंटे तक वायलिन बजाया।
इस दौरान उन्होंने जब 'एक प्यार का नगमा है' धुन बजाई तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए, वहीं कुछ लोगों के आंसू निकल पड़े।
जिंदादिली
ठीक होने के बाद दोबारा हुआ कैंसर
जानकारी के मुताबिक, अरविंद पांडेय को 2017 में कैंसर का पता चला था। मुंबई में जाकर इलाज कराया और ठीक होकर आए, लेकिन कोरोना काल के दौरान उनका कैंसर फिर से उभर आया।
लॉकडाउन की वजह से अरविंद को इलाज नहीं मिल पाया और उनकी दवाएं भी बंद हो गई। इस वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्होंने कम से कम 40 कीमोथेरेपी कराई, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं मिला। अब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है।
ट्विटर पोस्ट
अस्पताल में वायलिन की प्रस्तुति देते डॉ अरविंद पांडेय
मन से हारे हार है मन से जीते जीत बीएचयू के कैंसर अस्पताल में 4th स्टेज के कैंसर के बावजूद डॉ अरविंद पांडेय वायलेन बजाकर अपनी जिंदादिली का सबूत देते नजर आए कहा मौत तो एक दिन आएगी पहले जी लें सलाम इनके जज्बे को #cancer #SURVIVOR #varanasi #tata @Ravijharkhandi @dhirendrapundir pic.twitter.com/e0BgqKXD9b
— Sushant Mukherjee (@nnsushant) June 23, 2023