Page Loader
वंदे भारत ट्रेन के खाने में निकला कॉकरोच, वीडियो आया सामने
वंदे भारत ट्रेन में परोसी दाल में कॉकरोच निकला है (तस्वीर: एक्स/@DrDivyesh1)

वंदे भारत ट्रेन के खाने में निकला कॉकरोच, वीडियो आया सामने

Aug 20, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। यह घटना मुंबई के एक व्यवसायी के परिवार के साथ हुई, जो सोमवार रात शिरडी की यात्रा के बाद घर लौट रहे थे। 48 साल के रिक्की जेसवानी ने बताया कि उनकी बहन को ट्रेन में परोसी गई दाल में कॉकरोच निकला है। इसको लेकर उन्होंने रेलवे को शिकायत की है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरोप 

गंदगी के पास बन रहा था खाना 

जेसवानी ने मनीकंट्रोल को बताया, "मेरी बहन शाकाहारी है और उसने अपना खाना लगभग खत्म ही कर लिया था, तभी उसकी नजर दाल के कंटेनर के नीचे कॉकरोच पर पड़ी।" उन्होंने आगे बताया, "तब तक मेरे 80 वर्षीय पिता सहित मेरा पूरा परिवार दूषित दाल खा चुका था। जब हम शिकायत करने के लिए पेंट्री कार में गए, तो हमने देखा कि कूड़ेदान के ठीक बगल में खाना तैयार हो रहा था और चारों ओर कॉकरोच रेंग रहे थे।"

शिकायत 

IRCTC अधिकारियों से की शिकायत 

जेसवानी ने आराेप लगाया कि AC चेयर कार कोच के C5 कोच में जो दही परोसा गया था, वह भी खराब था। इस बात को लेकर जेसवानी के बेटे आर्यन ने IRCTC के अधिकारियों को खूब खरीखोटी सुनाई और कहा, "मेरे दादाजी 80 वर्ष के हैं। क्या वह कॉकरोच वाला भोजन खा सकते हैं?" बता दें, इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकलने के मामले सामने आ चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यह वीडियो आया सामने