उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ये पोस्ट बागपत के रहने वाले अमन राजा नाम के यूजर ने की थी। पुलिस ने अमन को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और अन्य अफसरों को ट्विटर पर टैग किया गया। आरोपी ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया है।
योगी को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
योगी को पहली बार धमकी नहीं मिली है। इससे पहले 5 अप्रैल को योगी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। नोएडा फिल्म सिटी में एक न्यूज चैनल के अधिकारी के पास एक ईमेल आया था, जिसमें मोदी और योगी को जान से मारने की बात कही गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मेल भेजने वाला 12वीं का छात्र निकला था।