अशोक गहलोत बोले- भाजपा अफवाह फैला रही, रेप के बाद हत्या में राजस्थान 10वें नंबर पर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य में अपराधों को लेकर भाजपा नेताओं को जवाब दिया और बताया कि रेप और हत्या के मामलों में राजस्थान 10वें नंबर पर है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "रेप के साथ हत्या के मामले में राजस्थान 10वें स्थान पर है, जबकि उत्तर प्रदेश पहले, असम दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है। ये विपक्ष के लोग जो अफवाह फैला रहे हैं, वो एक्सपोज हो जाते हैं इन आंकड़ों से।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी साधा निशाना
गहलोत कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, "जानबूझकर केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री भी नहीं चूके राजस्थान को बदनाम करने में। खासकर मणिपुर से जहां कई रेप की घटनाएं हो चुकी हैं, उसकी तुलना प्रधानमंत्री राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कर रहे हैं।" बता दें कि मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की वीडियो सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेताओं ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से उसकी तुलना की थी।