हरियाणा: अच्छे नंबर न आने पर शिक्षक ने छात्रा का मुंह काला कर कक्षा में घुमाया
हरियाणा के हिसार में कक्षा चार की एक नौ वर्षीय छात्रा के परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद उसका मुंह काला करने का मामला सामने आया है। यही नहीं, मुंह काला करने के बाद छात्रा को पूरी कक्षा में घुमाया भी गया। शिक्षक ने बाकी छात्रों से छात्रा के खिलाफ नारे भी लगवाए। छात्रा के परिजनों ने मामले में स्कूल और एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
स्कैच पेन की मदद से किया छात्रा का मुंह काला
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, पिछले शुक्रवार को शिक्षक के काले स्कैच पेन की मदद से छात्रा का मुंह काला किया था। इसके बाद उसने छात्रा को पूरी कक्षा में घुमाया और अन्य छात्रों से "शर्म करो, शर्म करो" के नारे लगवाए। शिक्षक छात्रा के अंग्रेजी के परीक्षा पत्र में अच्छा प्रदर्शन न करने से नाराज था। उसने छात्रा के अलावा अन्य छात्रों को भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के लिए प्रताड़ित किया।
छात्रा के पिता ने की स्कूल बंद करने की मांग
छात्रा के पिता ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "मेरी बेटी के 6 दिसंबर को हुई परीक्षा में कम नंबर आए थे। एक शिक्षक ने मेरी बेटी के चेहरे पर काला रंग पोत दिया। उसे पूरे स्कूल में घुमाया गया और अपमानित किया गया। मैं प्रशासन से स्कूल को बंद करने की मांग करता हूं। वो कक्षा चार में है और अगर उसे सवालों के जवाब नहीं पता थे, तब भी उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।"
तीन और छात्राओं को मुंह काला करके घुमाया गया
वहीं एक अन्य छात्र ने बताया कि तीन और छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न करने के लिए मुंह काला करके घुमाया गया था। मामले में छात्रा के पिता की शिकायत पर स्कूल और आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। इस बीच घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया।