हैदराबाद: 10वीं के छात्र ने 35वीं मंजिल से कूदकर जान दी, सुसाइड नोट में ये कहा
क्या है खबर?
तेलंगाना में हैदराबाद के रायदुर्गम पुलिस थाना क्षेत्र में 10वीं के एक छात्र ने इमारत की 35वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
छात्र की पहचान 14 वर्षीय रेयांश रेड्डी के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ लक्जरी अपार्टमेंट 'माई होम भूजा' में रहता था।
रेड्डी ने कॉम्प्लेक्स के जे-ब्लॉक से नीचे छलांग लगाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिसर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
आत्महत्या
छात्र ने सुसाइड नोट में मां से मांगी माफी
पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में रेयांश ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है और अपनी मां से माफी मांगी है। पुलिस को संदेह है कि पढ़ाई में खराब प्रदर्शन से चिंतित होकर उसने यह कदम उठाया होगा।
पुलिस का कहना है कि रेयांश एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल का छात्र था। वह ऑनलाइन गेम का आदी बताया जा रहा है, जिससे उसके दिमाग पर असर पड़ रहा था।
मामले में पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
इसी इमारत की 35वीं मंजिल से कूदा छात्र
From atop 35th floor of landmark apartment complex in #Raidurgam #Hyderabad, 15-year-old Xth class student, studying in an international school, fell to his death on Monday evening; had last messaged mom apologising & saying he was going due to personal reasons @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/LMvyweaEI0
— Uma Sudhir (@umasudhir) September 26, 2023
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।