LOADING...
उत्तर प्रदेश: कैराना में 2 गुटों के बीच झगड़ा, अवैध हथियारों से रातभर गोलीबारी; देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के कैराना में 2 मुस्लिम गुटों के बीच अवैध हथियारों से गोलीबारी (प्रतीकात्मक तस्वीर: unsplash)

उत्तर प्रदेश: कैराना में 2 गुटों के बीच झगड़ा, अवैध हथियारों से रातभर गोलीबारी; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Aug 30, 2023
06:13 pm

क्या है खबर?

कभी हिंदुओं के पलायन से जुड़ी खबरों के लिए चर्चित रहे उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित कैराना एक बार फिर चर्चा में है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि 2 गुटों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति अवैध हथियार से गोलीबारी कर रहा है। इस दौरान उसके आसपास बच्चे भी खड़े हैं, जो झगडे में शामिल दिखाई पड़ रहे हैं। मामला इमामबाड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है।

झगड़ा

इमामबाड़ा मोहल्ले में हुआ था झगड़ा

जानकारी के मुताबिक, कैराना के इमामबाड़ा मोहल्ले में एक ही समुदाय के 2 गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसने बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में रातभर अवैध हथियारों से गोलीबारी की गई। यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

कैराना में गोलीबारी का वीडियो वायरल