कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर की नौकरी बहाल, बेंगलुरु हुआ तबादला
चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की जवान कुलविंदर कौर की नौकरी बहाल कर दी गई है। उनका तबादला बेंगलुरु किया गया है और आदेश जारी कर तुरंत बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनाती लेने को कहा है। बता दें कि थप्पड़ मारने के बाद कौर को निलंबित कर दिया गया था और पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया था।
किसानों ने निलंबन का किया था विरोध
घटना के बाद कुलविंदर कौर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (मारपीट करना) और 341 (रास्ता रोकना) के तहत मामला दर्ज हुआ था। किसान संगठन कौर के निलंबन और प्राथमिकी के खिलाफ सड़क पर आए थे और उन्होंने प्रदर्शन कर विरोध जताया था। बता दें, कौर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं और उनके पति भी CISF में तैनात हैं। कौर ढाई साल से चंडीगढ़ में तैनात थीं। कौर के 2 बच्चे हैं।
क्या है पूरा मामला?
कंगना 6 जून को दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान पकड़ने जा रही थीं। हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कौर ने कथित तौर पर उनको थप्पड़ मार दिया। कौर का कहना था कि किसान आंदोलन के समय कंगना ने महिलाओं को 100-100 रुपये में लाने की बात कही थी। आंदोलन में उनकी मां भी थीं। घटना के बाद कंगना ने पुलिस में शिकायत दी थी।