
लद्दाख से रिश्वत लेने दिल्ली पहुंचे NBCC के उपमहाप्रबंधक, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा
क्या है खबर?
लद्दाख के लेह में तैनात NBCC के उपमहाप्रबंधक (DGM) को दिल्ली में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने DGM वरुण पोपली को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि वह 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने लद्दाख से दिल्ली आए थे।
CBI के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मामले की जानकारी होने पर उन्होंने जाल बिछाकर पोपली को गिरफ्तार किया। पोली को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भ्रष्टाचार
क्या है मामला?
CBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लद्दाख में निर्माण परियोजना से जुड़े एक ठेकेदार ने शिकायती पत्र भेजकर पोपली पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
ठेकेदार का कहना था कि पोपली ने उसने परियोजना के अनुबंध मद की अनुमति के लिए 7.40 लाख रुपये की मांग की थी। मामले की जब जांच की गई तो पोपली ने यह रकम बढ़ाकर 11.40 लाख रुपये कर दी।
इसके बाद CBI ने मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
CBI के अधिकारियों ने बताया कि पोपली ने पीड़ित ठेकेदार से 5 लाख रुपये की रकम पर सौदा पक्का किया था और उसे लेने के लिए दिल्ली आया था।
यहां जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर उसे बुधवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जांच एजेंसी के सामने रिश्वत लेने की बात कबूली है।
बता दें कि NBCC एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो पहले राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के नाम से जाना जाता था।