पैंगोंग झील: बड़ी संख्या में आए थे चीनी सैनिक, भारतीय जमीन पर कब्जे की थी नीयत
क्या है खबर?
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन ने एक बार फिर से दुस्साहस किया है और 29-30 अगस्त की रात उसके सैनिकों ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर घुसपैठ करते हुए यथास्थिति को बदलने की कोशिश की।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन सैनिक बड़ी संख्या में आए थे और उनकी मंशा भारतीय इलाके पर कब्जा करने की थी। हालांकि भारतीय सैनिकों ने उसके इस नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया और चीनी सैनिकों को पीछे छकेल दिया।
मामला
आज सुबह भारतीय सेना ने दी थी चीनी दुस्साहस की जानकारी
भारतीय सेना के बयान के अनुसार, पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच सैन्य और राजनयिक बातचीत में बनी सहमतियों का उल्लंघन करते हुए चीनी सेना ने 29-30 अगस्त की रात भड़काऊ सैन्य मूवमेंट करते हुए पैंगोग झील के दक्षिणी किनारे पर यथास्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश की।
हालांकि भारतीय सैनिकों ने चीन की इस चाल को भांप लिया और चीन की नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
रिपोर्ट्स
बड़ी संख्या में आए थे चीनी सैनिक- रिपोर्ट्स
सैन्य सूत्रों ने NDTV को बताया कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जे की ये कोशिश रातों-रात की और बड़ी संख्या में चीनी सैनिक पश्चिम की तरफ बढ़े चले आए। हालांकि भारतीय सैनिक पहले से ही चीन की ऐसी किसी हरकत के लिए तैयार बैठे थे और वे चीनी सैनिकों से पहले ही महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर बैठ गए।
जब चीनी सैनिक आए तो भारतीय सैनिकों ने उनका रास्ता जाम करते हुए घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
खबरें
सैनिकों के बीच नहीं हुई शारीरिक झड़प
सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के सैनिकों के बीच कोई शारीरिक झड़प नहीं हुई और इसलिए सैनिकों को नुकसान का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिक बड़ी संख्या में इलाके में जमे हुए हैं और चीन की किसी भी चाल का जबाव देने के लिए तैयार हैं।
सूत्रों ने इलाके में कुछ चीनी सैनिकों की मौजूदगी की बात भी कही है। इंडिया टुडे ने 200 चीनी सैनिकों के घुसपैठ करने की बात कही है।
बयान
चीन ने कहा- हमने नहीं की कोई घुसपैठ
इस बीच चीन ने भारतीय इलाके में किसी भी तरह की घुसपैठ करने से इनकार किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीनी सैनिक सख्ती से LAC का पालन करते हैं और कभी भी इसे पार नहीं करते।
आदेश
भारत ने नागरिकों के लिए बंद किया श्रीनगर-लेह हाईवे
चीन के इस साथ इस ताजा तनाव के बाद भारत ने श्रीनगर-लेह हाईवे को नागरिकों के लिए बंद कर दिया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और रोड फिलहाल केवल सुरक्षा बलों और उनके वाहनों के लिए खुला रहेगा।
इस बीच लद्दाख के उप राज्यपाल राधा कृष्ण माथुर भी दिल्ली पहुंचे हैं और उन्होंने गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें LAC पर पूरी स्थिति की जानकारी दी।