LOADING...
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खारिज किया वरिष्ठ चिकित्सक का निलंबन, स्वास्थ्य मंत्री ने की थी कार्रवाई 
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खारिज किया चिकित्स का निलंबन आदेश

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खारिज किया वरिष्ठ चिकित्सक का निलंबन, स्वास्थ्य मंत्री ने की थी कार्रवाई 

Jun 08, 2025
05:49 pm

क्या है खबर?

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे द्वारा शनिवार को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रुद्रेश कुट्टीकर को निलंबित करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री के निलंबन आदेश को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि इस विवाद के बीच डॉ रुद्रेश को निलंबित नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने राज्य के डॉक्टरों की मेहनत और प्रयासों की भी सराहना की।

बयान

मुख्यमंत्री सावंत ने क्या दिया बयान?

मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, "मैने इस पूरे मामले की समीक्षा करने के साथ स्वास्थ्य मंत्री राणे से चर्चा की है। मैं गोवा के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि डॉ रुद्रेश कुट्टीकर को निलंबित नहीं किया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "राज्य सरकार और हमारी समर्पित मेडिकल टीम हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम अपने डॉक्टरों के प्रयासों और सेवा की भी सराहना करते हैं।"

प्रकरण

क्या है चिकित्सक के निलंबन का मामला?

स्वास्थ्य मंत्री राणे शनिवार को बम्बोलिम स्थित GMCH के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। दरअसल, उन्हें शिकायत मिली थी कि डॉ कुट्टीकर ने एक मरीज का उपचार करने से इनकार करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया था। निरीक्षण के दौरान मंत्री राणे अपना आपा खो बैठे और डॉ कुट्टीकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दे दिया था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

निशाना

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

इस मामले में कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गोवा कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'यह कोई अकेली घटना नहीं है। यह दुर्व्यवहार, धमकी और अनियंत्रित अहंकार के शर्मनाक पैटर्न को दर्शाता है। विश्वजीत राणे को हर उस डॉक्टर और नर्स के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, जिनका उन्होंने अपमान किया है, धमकी दी या उनका मनोबल गिराया है। सत्ता के नशे में चूर सबसे भ्रष्ट, अहंकारी और अस्थिर स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।'

सफाई

आलोचना के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई

गोवा कांग्रेस ने आगे लिखा, 'मंत्री राणे का विवादों से नाता कोई नया नहीं है और वायरल वीडियो से उनकी असलियत उजागर हो गई है। वह सत्ता के नशे में चूर एक अहंकारी मंत्री हैं।' राज्यभर में आलोचनाओं का सामना करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उनकी प्रतिक्रिया एक शिकायत के जवाब में थी। उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।