Page Loader
छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सलियों ने किया हमला, ITBP के सहायक कमांडेंट सहित दो जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमले में ITBP के दो जवान शहीद।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सलियों ने किया हमला, ITBP के सहायक कमांडेंट सहित दो जवान शहीद

Aug 20, 2021
05:58 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बड़ा नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के घात लगाकर हमला किया है। इसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक सहायक कमांडेंट सहित दो जवान शहीद हो गए। हमले के बाद नक्सली जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सुरक्षा बलों की दूसरी टीम ने शवों को नजदीकी कैंप पहुंचाया और घेराबंदी कर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना

सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने किया हमला

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने कहा कि सुबह ITBP की 45वीं बटालियन के जवान क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना के बाद सर्च अभियान पर निकले थे। दोपहर में जब जवानों की टुकड़ी कडेमेटा स्थित ITBP कैंप से 600 मीटर की दूरी पर बेचा गांव के पास तलाशी ले रही थी तो उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें सहायक कमांडेंट गुरुमुख सिंह और उनके सहयोगी सुधाकर सिंदे शहीद हो गए।

कार्रवाई

सुरक्षा बलों की दूसरी टुकड़ी ने शुरू की नक्सलियों की तलाश

IG सुंदरराज पी ने कहा कि हमले के बाद नक्सली मौके से जवानों की एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सुरक्षा बलों की दूसरी टीम ने सबसे पहले दोनों जवानों के शवों को अपने कब्जे में लिया और उसे नजदीकी बेस कैंप पहुंचाया। इसके बाद टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

गिरफ्तारी

सुरक्षा बलों ने चार दिन पहले दबोचे थे तीन नक्सली

बता दें कि गत रविवार को भी सुरक्षा बलों क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में ऐटेपाल गांव के करीब जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि उसका बदला लेने के लिए नक्सलियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों हुंगा करटाम (25), आयता माड़वी (25) और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम (28) को गिरफ्तार किया था।

हमले

नक्सली पहले भी कर चुके हैं बड़े हमले

बता दें कि नक्सली छत्तीसगढ़ में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सबसे बड़ा हमला अप्रैल में हुआ था। उस दौरान घात लगाकर किए गए हमले में 22 जवान शहीद हुए थे। इसी तरह पिछले महीने नारायणपुर में माओवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था। इसी तरह नक्सलियों ने एक लौह अयस्क खान पर भी हमला कर एक पर्यवेक्षक की हत्या कर दी थी।