
ऑपरेशन संकल्प: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का 'ऑपरेशन संकल्प' जारी है। यहां के कर्रेगुट्टा पहाड़ी के आसपास घने जंगलों में पिछले कई दिनों से मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी मिली है कि यहां सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों के शवों को बरामद किया है, जिसमें से 20 की पहचान हो गई है। इनमें से 11 के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
सभी का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
मुठभेड़
नहीं पता कब मारे गए
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव का कहना है कि उन्हें ये शव तलाशी अभियान के दौरान मिले हैं, इसलिए पुष्टि नहीं हो सकी है कि इनको कब मारा गया है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूरी जानकारी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जाएगी।
बता दें कि इस क्षेत्र में 21 अप्रैल से 'ऑपरेशन संकल्प' चल रहा है। पिछले दिनों यहां कई महिला नक्सलियों को भी ढेर किया गया है।
अभियान
अब तक हो चुकी है 35 मुठभेड़
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में 28,000 से अधिक सुरक्षा बलों के जवान शामिल हैं, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), स्थानीय पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (STF) और कोबरा के जवान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से अभी तक करीब 35 से अधिक मुठभेड़ हो चुकी है और 400 से अधिक IED, 40 हथियार और 2 टन विस्फोटक बरामद हुआ है।
इस साल छत्तीसगढ़ में 168 नक्सली मारे गए हैं।