छत्तीसगढ़: स्कूल में शिक्षक की कमी बताने गए बच्चे, शिक्षा अधिकारी के डांटने पर फूट-फूटकर रोए
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ऐसे में जब बच्चे अधिकारियों से मदद मांगने जा रहे तो उनको डांट पड़ रही है। ऐसा मामला राजनादगांव में सामने आया है। यहां ग्राम आलीवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शिक्षक कमी की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर के जन दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। कलेक्टर ने बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया, जिन्होंने बच्चों को फटकार लगाई और डांटकर भगा दिया।
फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे
शिक्षा अधिकारी के डांटने पर बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। एक छात्रा ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों को बताया, "2 साल से स्कूल में एक ही शिक्षक नहीं है। हम लोग शिक्षक की मांग करने गए थे। हम लोग 12वीं बोर्ड में हैं, कैसे फाइट करेंगे बिना टीचर के। जब मांग करने गए तो शिक्षा अधिकारी बोले कि बहस न करो, जाओ यहां से। कौन सिखाया तुम लोगों को ये सब। ये सब एप्लीकेशन में लिखो।"
सुनिए, छात्रों की पीड़ा
बच्चों ने दी थी तालाबंदी की धमकी
दरअसल, स्कूल के छात्रों ने शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में समस्या का समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन करने और स्कूल में तालाबंदी की धमकी दी थी, जिसके बाद अधिकारी भड़क गए। छात्रों से कहा गया है कि 2 दिन में शिक्षक की व्यवस्था होगी।