Page Loader
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 13 लाख रुपये के 2 इनामी नक्सलियों को ढेर किया
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2 नक्सली ढेर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 13 लाख रुपये के 2 इनामी नक्सलियों को ढेर किया

लेखन गजेंद्र
Apr 16, 2025
09:52 am

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया है। दोनों पर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को बताया कि मुठभेड़ मंगलवार शाम को कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर हुई थी। उस समय सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम किलाम-बरगुम गांव के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान पर थी। तभी जंगल में गोलीबारी शुरू हो गई थी।

मुठभेड़

नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम में कोंडागांव से राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में घटनास्थल पर 2 नक्सलियों के शव पड़े मिले। उनके पास एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। नक्सलियों की पहचान खूंखार कमांडर और पूर्वी बस्तर माओवादी डिवीजन का सदस्य हल और एरिया कमेटी का सदस्य रामे के रूप में हुई है।

इनाम

पिछले 3 महीने में 140 नक्सली ढेर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हलधर पर 8 लाख रुपये और रामे पर 5 लाख रुपये का इनाम था। दोनों को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर जगह-जगह तलाशी चल रही है। इस साल 3 महीने के अंदर राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 140 माओवादी मारे जा चुके हैं। इनमें 123 सिर्फ बस्तर संभाग के नारायणपुर और कोंडागांव समेत 7 जिलों में मारे गए हैं।