छत्तीसगढ़: युवक ने NDA की जीत पर अपनी अंगुली काटकर मंदिर में चढ़ाई
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक युवक के लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत पर अपने हाथ की अंगुली काटकर काली मंदिर में चढ़ाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक की तबीयब बहुत ज्यादा बिगड़ गई और अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। दरअसल, युवक भाजपा समर्थक है और उसने परिणाम वाले दिन काली मंदिर जाकर NDA की जीत की मन्नत मांगी थी। आइए पूरी खबर जानते हैं।
रुझानों में भाजपा के पिछड़ने पर मंदिर जाकर मांगी थी मन्नत
रिपोर्ट के अनुसार, 4 जून को शुरुआत रुझानों में भाजपा के पिछड़ने पर बलरामपुर निवासी दुर्गेश पांडे (30) निराश हो गया था और उसने काली मंदिर जाकर भाजपा या NDA की जीत की मन्नत मांगी थी। इसके बाद जब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उबरी तो वह दोबारा मंदिर गया और खुशी में अपनी अंगुली काटकर चढ़ा दी। इसके बार उसने खून रोकने के लिए हाथ पर कपड़ा बांध लिया, लेकिन उसे खून रोक पाने में सफलता नहीं मिली।
अंगुली काटने के बाद बिगड़ी दुर्गेश की तबीयत
परिजनों ने बताया कि दुर्गेश ने घाव पर कपड़ा बांधकर खून रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे सामरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां से भी उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी चिकित्सक स्थिति को संभालने में अक्षम नजर आए। ऐसे में उपचार में देरी होने के कारण उसकी अंगुली को दोबारा जोड़ा नहीं जा सका। बता दें की चुनाव में NDA ने 292 और भाजपा ने 240 सीटें जीती हैं।