Page Loader
छत्तीसगढ़: व्यक्ति ने कोरोना से बचने का प्रसाद बताकर परिवार को खिलाया जहर, 2 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचने का प्रसाद बताकर परिवार को दिया जहर

छत्तीसगढ़: व्यक्ति ने कोरोना से बचने का प्रसाद बताकर परिवार को खिलाया जहर, 2 की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 27, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति ने परिवार के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए बाबा का प्रसाद बताकर जहर खिला दिया, जिससे 2 की मौत हो गई, जबकि 2 अस्पताल में भर्ती हैं। आजतक के मुताबिक, घटना दुर्ग में भिलाई जामुल थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में घटी। मृतकों में हेमलाल वर्मा (40) और उनकी बड़ी बेटी प्रिया (14) शामिल हैं। हेमलाल की पत्नी जाह्नवी (38) और छोटी बेटी मुस्कान (11) की हालत गंभीर है।

जहर

हेमलाल ने जबरन खिलाया था प्रसाद

रिपोर्ट के मुताबिक, हेमलाल भिलाई नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे। उनके मकान में नीचे तल पर माता-पिता और पहली मंजिल पर हेमलाल पत्नी जाह्नवी, बेटी प्रिया, मुस्कान और रितिका (7) के साथ रहते हैं। परिजनों ने बताया कि हेमलाल रात 9:00 बजे नौकरी से घर लौटे। उन्होंने घर पर बाबा का प्रसाद दिया और कहा कि इससे भविष्य में कोरोना और कोई बीमारी नहीं होगी। यह प्रसाद उन्होंने खुद खाया और पत्नी के साथ बच्चों को जबरन खिला दिया।

आत्महत्या

पुलिस बता रही सामूहिक आत्महत्या

प्रसाद खाने के बाद रात 11:00 बजे सभी को उल्टियां होने लगी। जाह्नवी अपने सास-ससुर के पास पहुंची और पूरी बात बताई। उन्होंने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां हेमलाल और प्रिया की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है क्योंकि हेमलाल ने जानबूझकर परिवार को जहर दिया है। छोटी बेटी रितिका दादा-दादी के पास सो रही थी, इसलिए वह बच गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।