
छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच खबर आई है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली।
घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर में हुई है। उनकी पहचान मध्य प्रदेश के राजपुर निवासी जियालाल पंवार के रूप में हुई है, जो 34वीं बटालियन की A कंपनी में तैनात थे।
आत्महत्या के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं।
आत्महत्या
स्कूल में रुके थे पंवार
खबरों के मुताबिक, सिपाही पंवार ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी है। एक दिन पहले ड्यूटी के लिए वह प्राथमिक स्कूल के भवन में रुके थे।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है और न ही उनके पास से कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि दूसरे चरण में राज्य की 3 सीट कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव में मतदान हो रहा है।
घटना
रायपुर में पूर्व विधायक के बंगले पर सिपाही की मौत
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्व विधायक के बंगले पर एक सिपाही की अचानक चली गोली से मौत हो गई। हादसे के समय सिपाही बंदूक को साफ कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि सिपाही बंगले स्थित बैरक में अपनी बंदूक साफ कर रहा था, तभी अचानक चली गोली उसकी हथेली को चीरते हुए सीने में घुस गई।
घटना में एक अन्य सिपाही घायल हो गया है। वह अस्पताल में भर्ती है।