
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बांस पर चढ़कर चले, साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गेड़ी पर खुद तो चढ़कर दिखाया साथ ही मीडिया कर्मी को भी चढ़ना सिखाया।
कार्यक्रम का वीडियो बघेल ने ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने बताया कि गेड़ी चढ़ना और उस पर संतुलन बनाना बहुत आवश्यक है। वह मंच से उतकर बांस की लकड़ियों से बनी गेड़ी पर चढ़कर थोड़ी दूर चले भी।
इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के एंकर को भी गेड़ी पर सहारा देकर चढ़ाया।
कार्यक्रम
हरेली तिहार पर है गेड़ी चढ़ने का महत्व
छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार आषाढ़ के मास में मनाया जाने वाला एक तरह का हरियाली पर्व है, जिसमें किसान अपनी फसलों की सुरक्षा की कामना करते हुए इस त्योहार को मनाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं।
इस त्योहार के तहत गेड़ी चढ़ने को भी एक लोकपरंपरा के तहत मनाते हैं, जिस पर चढ़कर दौड़ और नृत्य प्रतियोगिता भी होती है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में आयोजित हरेली त्योहार के मौके पर बघेल ने गेड़ी चढ़कर दिखाया था।
ट्विटर पोस्ट
कार्यक्रम में गेड़ी पर चढ़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
गेड़ी को लेकर सबमें उत्सुकता है. देश-विदेश सब जगह चर्चा है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 7, 2023
आज दिल्ली से मीडिया के साथी ने भी गेड़ी चढ़ना सीखा है.
भाजपा वालों को तो आप सबने सिखा ही दिया. 3 लोग का सहारा लेकर ही सही लेकिन चढ़ तो रहे हैं.
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/fSVAz1U2Vt