
छत्तीसगढ़: भाजपा विधायक का दावा- लकड़ियों में हथियार छिपाकर ले जा रहे नक्सली; वीडियो साझा किया
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के एक भाजपा विधायक ने वीडियो साझा करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है। वीडियो में एक व्यक्ति लकड़ी के अंदर बंदूक छिपा रहा है। विधायक का दावा है कि नक्सली अब हथियार लकड़ी में छिपाकर ले जा रहे हैं।
अकलतरा विधानसभा से विधायक सौरभ सिंह ने वीडियो साझा कर प्रदेश सरकार से सवाल किया, 'नक्सलियों द्वारा हथियार ले जाने का नया आइडिया... सवाल ये है कि प्रदेश सरकार की इंटेलिजेंस और पुलिस क्या कर रहे हैं?'
दावा
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति बंदूक के अलग-अलग भागों को लकड़ी के 2 भागों में बने खांचों में आसानी से फिट करता है और फिर उस लकड़ी को आपस में जोड़ देता है। लकड़ी को देखने पर नहीं लगता कि उसमें हथियार है।
ABP की एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बस्तर के नक्सली अपने संगठन के विस्तार के लिए नई जगह तलाश रहे हैं, जिसमें युवाओं को गुरिल्ला लड़ाई का प्रशिक्षण दे सकें।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा विधायक ने छत्तीसगढ़ सरकार से पूछा सवाल
नक्सलियों द्वारा हथियार ले जाने का नया आइडिया…
— Saurabh Singh (@saurabhsinghcg) July 17, 2023
सवाल ये है कि प्रदेश सरकार की इंटेलिजेंस और पुलिस क्या कर रहे हैं? pic.twitter.com/3XqhRuZDx2