Page Loader
छत्तीसगढ़: अवैध संबंधों के शक में व्यक्ति ने पत्नी और 3 नाबालिग बच्चों की हत्या की
छ्त्तीसगढ़ में पत्नी और 3 बच्चों को गला घोंटकर मारा

छत्तीसगढ़: अवैध संबंधों के शक में व्यक्ति ने पत्नी और 3 नाबालिग बच्चों की हत्या की

लेखन गजेंद्र
Jan 02, 2024
01:03 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हैवान पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी और 3 नाबालिग बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री इलाके में हुई। आरोपी 35 वर्षीय उमेंद्र केवट ने सोमवार रात को घटना को अंजाम दिया। मृतकों में 26 वर्षीय सुनीता केवट, उनकी 5 वर्षीय बेटी खुशी, 4 वर्षीय बेटी इच्छा और 10 महीने का बेटा शामिल है।

हत्या

रोज होता था विवाद

पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेंद्र केवट अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इस बात को लेकर उसकी आए दिन सुनीता से बहस होती थी। सोमवार रात को खाना खाने के दौरान सुनीता और उसके पति में बहस हुई। इसके बाद सुनीता अपने 3 बच्चों को लेकर सोने चली गई। रात को मौका पाकर उमेंद्र ने पहले सुनीता और फिर तीनों बच्चों का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद वह थाने पहुंच गया।

जांच

बच्चों को रोज पीटता था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेंद्र नशे का आदी है। उसका व्यवहार पत्नी और बच्चों से ठीक नहीं था। वह रोजाना उनको पीटता था। पुलिस का कहना है कि जब आरोपी और उसकी पत्नी में बहस हो रही थी, तब आसपास के लोगों ने आवाज सुनी थी, लेकिन रोज की बात होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।