
छ्त्तीसगढ़: बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने पर युवक गिरफ्तार
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहना एक 26 वर्षीय युवक को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक का नाम अरविंद सोनी है। युवक ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की रैली के दौरान मोदी को अपशब्द कहा था। युवक को मस्तूरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक की गाली सुनाई दे रही है।
अपशब्द
क्या है मामला?
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार बिलासपुर में कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।
भदौरा गांव में जनसभा के बाद कन्हैया मीडिया से बात कर रहे थे, तभी पीछे से एक युवक द्वारा मोदी को गाली देने की आवाज सुनाई देती है।
गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद भाजपा नेता बीपी सिंह की लिखित शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जांच
किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा?
पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ अपशब्द कहने, शांति भंग के इरादे से अपमान करने और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 7 मई के बीच 3 चरणों में मतदान होगा। बिलासपुर से देवेंद्र यादव का मुकाबला भाजपा के तोखन साहू से है। यादव भिलाई से मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं।