Page Loader
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को IED से उड़ाया, 9 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के वाहन को उड़ाया (फाइल तस्वीर)

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को IED से उड़ाया, 9 जवान शहीद

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2025
03:42 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाया, जिसमें 9 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने कुटरू बेदरे मार्ग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से धमाका कर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) को ले जा रहे वाहन को उड़ाया है। मृतकों में 8 जवान और 1 वाहन चालक शामिल है। घायल सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना

तलाशी अभियान से लौट रहे थे जवान

बस्तर के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सुरक्षाकर्मी दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे, तभी कुटरू बेदरे मार्ग पर यह हमला हुआ। धमाका इतना भीषण था कि कुछ जवानों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एक दिन पहले बस्तर में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 5 साथियों की मौत का बदला लिया है। नक्सलियों ने अभियान मार्ग पर ही IED लगाया था।

ट्विटर पोस्ट

धमाके के बाद मौके का दृश्य