Page Loader
छत्तीसगढ़: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी फटी, घर में लगी आग; 50 लाख रुपये का नुकसान
छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाके के साथ लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

छत्तीसगढ़: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी फटी, घर में लगी आग; 50 लाख रुपये का नुकसान

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2024
05:36 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार रात को चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाका हो गया और घर में आग लग गई। भीषण आग ने 2 मंजिला घर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान मकान में 9 लोग थे, जो फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिवार के सदस्यों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसा अंबिकापुर नगर के कुंडला सिटी में स्थित एक घर में हुआ था।

हादसा

50 लाख से अधिक का नुकसान

पुलिस ने बताया कि घर में 2 भाइयों का परिवार रह रहा था। पुलिस ने नीचे के तल में रह रहे लोगों को सीढ़ी लगाकर और पहली मंजिल पर रह रहे लोगों को ग्रिल काटकर नीचे उतारा। मकान श्याम मोबाइल के संचालक आशीष अग्रवाल का है। आग से उनके घर में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग ने घर के कई वाहनों और सामान को अपनी चपेट में ले लिया था।

ट्विटर पोस्ट

हादसे की वीडियो