छत्तीसगढ़: मवेशी ले जा रहे 3 युवकों को कई लड़कों ने पीटा, 2 की मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे आरंग में पशु तस्करी के शक में भीड़ द्वारा 3 युवकों को पीटने का मामला सामने आया है, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। युवकों का शव महानदी में पड़ा मिला। तीसरे युवक का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, रात ढाई बजे 12 से 14 लड़कों को खबर मिली कि एक ट्रक में मवेशी ले जा रहे हैं, जिसमें 3 युवक सवार हैं। लड़कों ने महानदी पुल के ऊपर ट्रक को घेर लिया और तीनों लड़कों को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ितों में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान शामिल थे। आरोप है कि चांद और गुड्डू को बदमाशों ने पीटकर पुल से नदी में फेंक दिया। सद्दाम अस्पताल में भर्ती है।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं पीड़ित
सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। वह सद्दाम के बयान का इंतजार कर रही है। इसके अलावा आरोपी भी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का कारण सामने आएगा। इसके अलावा घायल के बयान आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।