छत्तीसगढ़: नारायणपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 पुरुष और एक महिला सहित 3 नक्सली मारे गए। इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने मौके से AK-47 राइफल और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पुरे इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रखा है। बता दें कि नारायणपुर को राज्य के बड़े नक्सल प्रभावित इलाकों में गिना जाता है।
तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
नारायणपुर पुलिस के अनुसार, अबूझमाड़ के क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त पुलिस टीम की ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था। शाम को जंगल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद की गई जवाबी कार्रवाई में 3 नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 2 पुरुष और 1 महिला है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
5 लाख का इनामी नक्सली ढेर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव ने बताया कि रविवार को सुकमा के चिंतागुफाथाना क्षेत्र के ग्राम तुमालपाड के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान पुलिस ने एक 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया था। जवानों ने नक्सलवाद सामग्री भी बरामद की थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान थाना चिंतागुफा क्षेत्र कैंप करीगुड़म से नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी सदस्यों के मौजूदगी की आसूचना पर तलाशी अभियान के लिए निकले थे।