छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम में शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
घटना को देखते हुए इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में अब तक 2 नक्सली मारे जा चुके हैं और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गयी। इसमें अब तक 2 नक्सली मारे जा चुके हैं।
प्रयास
नक्सलियों का सफाया करने में जुटे जवान
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों की अन्य टुकड़ियों को भी किस्टाराम क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया है। उस इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी की जा रही है, ताकि सभी नक्सलियों को सफाया किया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे हैं। ऐसे में जवाब बड़ी सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल 80 अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।