चेन्नई: बाढ़ के पानी से सड़कें अभी तक लबालब, स्कूल-कॉलेजों की शुक्रवार तक छुट्टी
क्या है खबर?
चक्रवात 'मिचौंग' के कारण हुई भारी बारिश से तमिलनाडु के चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, जो अभी तक बने हुए हैं।
NDTV के मुताबिक, चेन्नई के कई इलाकों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिसके कारण शुक्रवार तक स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई जगह गुरुवार को भी स्कूल बंद थे।
जलभराव की वजह से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति का भी संकट बना हुआ है।
बारिश
कई इलाकों में दूध और दही का संकट
रिपोर्ट के मुताबिक, जलभराव में फंसे लोगों की मदद के लिए मुदिचूर में स्वयंसेवकों ने घुटनों तक पानी में घुसकर भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें बांटी।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, चेन्नई के कई इलाकों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी दूध और दही की आपूर्ति नहीं हो पाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय को चक्रवात राहत के लिए तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है।
चक्रवात
चेन्नई में जनजीवन अस्त-व्यस्त
चक्रवात की वजह से चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार और मंगलवार दोनों दिन लगातार बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
सड़कें पानी से भर गईं और सब-वे भी डूब गए। चेन्नई हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर जलभराव हो गया, जिससे 1,000 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं।
चेन्नई में बारिश की वजह से करीब 8 लोगों की मौत हुई है। चक्रवात मंगलवार को आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया था।