
श्रीलंका में चेन्नई से आए विमान की तलाशी, पहलगाम हमले के आतंकी संदिग्धों की थी सूचना
क्या है खबर?
श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में शनिवार को भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BIA) पर चेन्नई से आए श्रीलंकाई एयरलाइंस के एक विमान की गहन तलाशी ली गई।
दरअसल, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने विमान में पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों के होने की सूचना दी थी।
हालांकि, सुरक्षा जांच में विमान में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला। ऐसे में विमान को आगे के परिचाल के लिए की मंजूरी दे दी गई।
बयान
पुलिस ने क्या जारी किया बयान?
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चेन्नई से आने वाली उड़ान UL 122 में छह संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में भारत से खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद विमान की कोलंबो के हवाई अड्डे पर तलाशी ली गई।
श्रीलंकाई एयरलाइंस ने कहा, 'विमान 4E-ALS द्वारा संचालित उड़ान UL 122, जो 11:59 बजे चेन्नई से कोलंबो पहुंची थी कि भारतीय सूचना के आधार पर गहन तलाशी ली गई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।'
अलर्ट
क्या मिला था अलर्ट?
श्रीलंकाई एयरलाइंस ने कहा, "भारत में वांछित एक संदिग्ध आतंकी के बारे में चेन्नई क्षेत्र नियंत्रण केंद्र से प्राप्त अलर्ट के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में विमान की तलाशी की कार्रवाई की गई। जांच के बाद में विमान को आगे के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई।"
एयरलाइंस ने कहा, "हालांकि, अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया के कारण अगली निर्धारित सेवा कोलंबो-सिंगापुर के लिए उड़ान UL308 में देरी हुई। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।"